Log Pagdandiyan Banayenge | Lakshmishankar Vajpeyi
Update: 2025-12-13
Description
लोग पगडंडियाँ बनाएँगें। लक्ष्मीशंकर वाजपेयी
रास्ते जब नज़र न आएँगे
लोग पगडंडियाँ बनाएँगे।
खुश न हो कर्ज़ के उजालों से
ये अँधेरे भी साथ लाएँगे।
ख़ौफ़ सारे ग्रहों पे है कि वहाँ
आदमी बस्तियाँ बसाएँगे।
सुनते-सुनते गुज़र गई सदियाँ
मुल्क़ से अब अँधेरे जाएँगे।
जीत डालेंगे सारी दुनिया को
वे जो अपने को जीत पाएँगे।
दूध बेशक पिलाएँ साँपों को
उनसे लेकिन ज़हर ही पाएँगे।
Comments
In Channel























